वीवो मोबाइल कंपनी ने अपनी बजट सेगमेंट वाई सीरीज़ में एक और नए मोबाइल को शामिल किया है. Vivo Y12G को इंडिया में लॉन्च कर दिया गया है. स्पेसिफिकेशन के लिहाज से देखें तो वीवो का ये लेटेस्ट बजट फोन Vivo Y12s 2021 की तरह ही है. फोटोग्राफी के लिए फोन में ड्बल कैमरा दिया गया है जबकि बैटरी का 36 घंटे से अधिक चलने का दावा किया जा रहा है. इस मोबाइल का दाम ₹10,000 के करीब रखा गया है और इसे बेस्ट मोबाइल इन सेगमेंट माना जा रहा है.
वीवो की वाई सीरीज़ में पहले से ही Vivo Y12, Vivo Y12s, Vivo Y12s 2021, Vivo Y1s, Vivo Y51A और Vivo Y20A जैसे स्मार्टफोन शामिल हैं बजट सेगमेंट पर पूरा फोकस रखते हुए कंपनी ने फुल डिमांडिंग कैटेगिरी में Vivo Y12G मोबाइल को उतारा है.
Vivo Y12G के स्पेसिफिकेशन – Check Discount Price
Vivo Y12G स्मार्टफोन में 6.51-इंच का एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है. रेज्युलुशन 720 x 1600 रखा गया है. फोन में मल्टी-टर्बो 3.0 मोड दिया गया है. माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और सिक्योरिटी के लिए फेस अनलॉक जैसे फीचर भी यहां मिलेंगे. फोन की 5000 mAH की लगी है जो 10 वॉट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. यह बैटरी एक बार फुल चार्ज होने के बाद 36 घंटे का बैटरी बैकअप देने में सक्षम है.
Model | Vivo Y12G |
Display | 6.51 inch FHD+ |
RAM | 3GB |
Storage | 32GB |
Processor | 439 octa-core |
OS | Android 11 |
Camera (R) | 13 + 2 MP |
Camera (F) | 8 MP |
Battery | 5000 mAh |
वीवो का नया मोबाइल एंड्रॉयड 11 आधारित फनटच ओएस 11 पर काम करता है. इसे 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया गया है जिसे एसडी कार्ड के जरिए 256GB तक बढ़ाया जा सकता है. फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर से लैस है. कनेक्टिविटी के लिए 4जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस/ए-जीपीएस आदि शामिल है.
वीवो वाई12जी स्मार्टफोन में ड्युल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा यहां मिलेगा जिसके साथ 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर भी दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा यहां मिलेगा.
Vivo Y12G की कीमत
Vivo Y12G स्मार्टफोन की कीमत ₹10999 रुपए है. इसमें सिंगल 3GB+32GB मॉडल उपलब्ध है. फैंटम ब्लैक और ग्लैशियर ब्लू सहित दो कलर ऑप्शन खरीद के लिए उपलब्ध हैं. Vivo India पर Vivo Y12G की ओपन सेल शुरु हो चुकी है.
Check Discount Price
Read more – VIVO ने बजट रेंज में लॉन्च किया दमदार Vivo Y21 मोबाइल, फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा