वीवो ने ग्राहकों की पसंद को ध्यान में रखते हुए बजट रेंज में एक और नया मोबाइल लॉन्च किया है. इसी महीने VIVO ने ₹10,000 की रेंज में Vivo Y12G को लॉन्च किया था. अब Vivo India ने नए Vivo Y21 मोबाइल को उतारा है. इस नए स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ रियर साइड में मल्टी कैमरा सेटअप और 5000mAh की दमदार बैटरी भी मिलेगी. इस मोबाइल को दो वेरिएंट में पेश किया गया है. बेस वेरिएंट की कीमत ₹13,990 से शुरु है.
Vivo India ने अपने नए मोबाइल फोन को दो वेरिएंट में उतारा है. पहला वेरिएंट 4GB+64GB है जबकि दूसरा 4GB रैम+128GB इंटरनल स्टोरेज वाला स्मार्टफोन है. यह मोबाइल डायमंड ग्लो और मिडनाइट ब्लू कलर में उपलब्ध है. फोन को वीवो इंडिया के ई-स्टोर के अलावा अमेजन इंडिया और फ्लिपकार्ट ऑनलाइन प्लेटफार्म पर लिस्टेड कर दिया गया है. आप दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी इस फोन को ऑर्डर करके बेस्ट डिस्काउंट ऑफर्स का लाभ उठा सकते हैं.
Vivo Y21 Specification – Check Discount Price
Vivo Y21 में 6.51 इंच (16.55 cm) की LCD पैनल वाली FHD+ डिस्प्ले दी गई है. टच भी बढ़िया है. रेजॉलूशन 720 x 1600 पिक्सल और आस्पेक्ट रेशियो 20:9 रखा है. फोन का मेजरमेंट 16.4 x 7.6 x 0.8 cm रखा गया है. स्मार्टफोन का वेट केवल 182 ग्राम है. प्रोसेसर की बात करें तो फोन में 2.3 GHz मीडियाटेक हीलियो P35 ऑक्टा कोर चिपसेट मिलता है. एंड्रॉयड 11 पर बेस्ड फनटच 11.1 ओपरेटिंग सिस्टम यहां दिया गया है.
कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G, WiFi, ब्लूटूथ 5 और GPS के साथ 3.5mm हेडफोन जैक और FM रेडियो यहां मिलेगी. साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी फीचर्स लिस्ट में शामिल है.
बात करें कैमरा सेटअप की तो वीवो Y21 में फोटोग्राफी के लिए LED फ्लैश के साथ ड्युल कैमरा सेटअप दिया गया है. 13 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा भी यहां मिलेगा. इसके साथ ही सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी यहां है.
Vivo Y21 में पावर के लिए 5000mAh की नॉन रिमूवेबल बैटरी दी गई है, जो टाइप-सी कनेक्टर के साथ 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
Vivo Y21 की कीमत
जैसा कि पहले भी बताया, Vivo Y21 के दो वेरिएंट उतारे गए हैं. पहला वेरिएंट 4GB रैम और 64GB इंटरनल मेमोरी के साथ आता है. इस बेस वेरिएंट की कीमत ₹13,990 है. दूसरा हाई एंड वेरिएंट है जो 4GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ उपलब्ध है. Vivo Y21 (4GB+128GB) की कीमत ₹15,490 रखी गई है.
Check Discount Price
Read more – ₹10,000 की रेंज में लॉन्च हुआ वीवो का एक और बजट फोन Vivo Y12G