केवल 15 मिनट में फुल चार्ज होगा Xiaomi का Mi Mix 4 स्मार्टफोन

Xiaomi Mi Mix 4 smartphone

Xiaomi ने अपने Mi Mix 4 स्मार्टफोन का नया वर्जन लॉन्च कर दिया है. इस बार सेल्फी कैमरे के लिए पंच होल का कोई कटआउट न देकर फ्रंट शूटर कैमरा डिस्प्ले के नीचे रखा गया है. यानी सेल्फी कैमरा हिडन पॉप अप कैमरे के स्टाइल में दिया गया है. इस फोन की सबसे बड़ी खास बात इसकी बैटरी चार्जिंग कैपेसिटी है. कंपनी का दावा है कि इसे वायर्ड चार्जिंग से 15 मिनट में और वायरलेस चार्जिंग से 28 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकता है. फिलहाल ये स्मार्टफोन चीन में लॉन्च हुआ है. उम्मीद की जा रही है कि चीन में इस मोबाइल के रेस्पोंस को देखते हुए भारत सहित ग्लोबल मार्केट में इसे जल्दी ही लॉन्च किया जाएगा.

आइए एक नजर डालते हैं Xiaomi Mi Mix-4 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन पर…

Mi MIX 4 की बॉडी सिरेमिक बेक और एल्यूमीनियम फ्रेम के साथ आती है जो इस फोन को ज्यादा मजबूत बनाती है. इस फोन में 6.67 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो 120Hz रिफ्रेश रेट (Refresh rate) के साथ आती है. डिस्प्ले का रिजॉल्यूशन (resolution) 2400 x 1080 पिक्सल है और यह HDR10+ और डॉल्बी विजन सर्टिफिकेशन के साथ आती है. स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस यहां मिलेगा. हरमन कार्डन द्वारा ट्यून किए गए स्पीकर यहां मिलेंगे. इसे चार मेमोरी वेरिएंट में पेश किया गया है.

Model Xiaomi Mi Mix 4
Display 6.67 inch AMOLED 
Refresh rate 120 Hz
resolution 2400 x 1080 pixels 
RAM 8GB and 12GB
Storage (memory) 128GB/256GB/512GB
Processor  Qualcomm Snapdragon 888+ 5G
Camera Setup 108 + 8 + 13 MP (R) and 20 MP (F)

टेक्निकल स्पेक्स की बात करें तो यहां क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888+ 5G प्रोसेसर दिया गया है. 4500 mAh की बैटरी यहां दी हुई है जो 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग के साथ आती है. Xiaomi का दावा है कि इस मोबाईल को वायर्ड चार्जिंग से 15 मिनट में और वायरलेस चार्जिंग से 28 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकता है.

कैमरा सेटअप पर एक नजर डालें तो Xiaomi Mi Mix 4 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 108MP का प्राइमरी सेंसर, एलईडी फ्लैश, OIS और 100x ज़ूम प्राथमिक सेंसर + OIS के साथ 8MP 50x पेरिस्कोप + 13MP अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा शामिल है. 20MP का अंडर-डिस्प्ले सेल्फी कैमरा भी यहां दिया गया है जो पॉप अप फंक्शन के साथ है. इससे सेल्फी शूटर को फुल-स्क्रीन अनुभव मिलेगा.

Xiaomi Mi MIX 4 की कीमत

Xiaomi Mi MIX 4 को चार वैरिएंट में लॉन्च किया गया हैं, जिनकी कीमत इस तरह है: 

  • 8GB RAM + 128GB – ₹57,360
  • 8GB RAM + 256GB – ₹60,800
  • 12GB RAM + 256GB – ₹66,540
  • 12GB RAM + 512GB – ₹72,270

Read more – ₹10,000 की रेंज में लॉन्च हुआ वीवो का एक और बजट फोन Vivo Y12G

error: Content is protected !!
Smart Home Advice
Logo